हरिद्वार

पावन नगरी की सड़कों पर घूमते आवारा पशु बन रहे दुर्घटना का कारण – गजेंद्र गिरी महाराज

मनोज ठाकुर  मनोजानंद

हरिद्वार 28 मार्च उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला खड़खड़ी तथा मध्य हरिद्वार के शहरी क्षेत्र श्रवण नाथ नगर देवपुरा तथा गंगा घाट के इलाकों में व सड़कों पर खुले आम आवारा पशु भैंस आदि घूम रहे हैं गंदगी तो करते ही हैं साथ ही सड़कों पर गंभीर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं कई घटनाये घटित हो चुकी है किंतु नगर निगम जिला प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद तोड़ने के लियें तैयार नहीं एक भी आवारा पशु पर करवाई होते दिख नहीं रही बर्फानी कुटी के महंत नागा बाबा गजेंद्र गिरी ने प्रशासन से अनुरोध किया है की सड़कों पर घूम रही आवारा भैंस आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है लोग चोटिल हो रहे हैं आवारा पशुओं पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही नगर में घूम रहे आवारा कुत्ते चाहे खड़खड़ी क्षेत्र हो भूपत वाला क्षेत्र हो या श्रवण नाथ नगर का गोदड़ा अखाड़ा गली हो एक व्यक्ति ने कई कई दर्जन आवारा कुत्तों अपने घरों के बाहर खुले छोड़ रखे हैं जो लोग इन्हें संरक्षित कर रहे हैं गुदडा अखाड़ा गली यूको बैंक वाली गली क्षेत्र के आवारा कुत्तों को तुरंत पकड़ा जाये सड़क पर घूमता हुआ एक भी कुत्ता दिखना नहीं चाहिए क्योंकि आये दिन यह आवारा पशु कई लोगों को चोटिल कर रहे हैं तथा कुत्ते यहां आये दिन लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!