Blog

एस.एम.जे.एन. कॉलेज प्रशासन द्वारा कृमि रोधी दवा एलबेण्डाजोल का निशुल्क किया गया वितरण

कमल मिश्रा 

हरिद्वार 08 अप्रैल 2025 

महाविद्यालय में आज कृमि दिवस के उपलक्ष में सभी वयस्क छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग जनपद हरिद्वार एवं एस.एम.जे.एन. कॉलेज प्रशासन द्वारा कृमि रोधी दवा एलबेण्डाजोल का निशुल्क वितरण किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम के संयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम सभी छात्रों विशेषकर छात्राओं के समुचित एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपरिहार्य हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि स्वास्थ्य विभाग की इस निशुल्क योजना का लाभ उठायें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय में कार्यरत चिकित्सक एवं पूर्व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रदीप त्यागी ने कहा कि परजीवियों से मुक्ति किसी भी युवा के स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण पहलू है और परजीवी हमारे शरीर में विभिन्न पोषक तत्वों की कमी से जुड़े हुए हैं। अतः हमें समय समय पर कृमियों से मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध दवा का सेवन करना चाहिए। डा त्यागी ने कहा कि बालिकाओं में हिमोग्लोबिन की कमी का सबसे बड़ा कारण परजीवियों का होना है।

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान निश्चित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और समय समय पर विकृमीकरण होते रहना चाहिए।

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि फीता कृमि और एसकेरिस जैसे परजीवी हमे स्वस्थ्य जीवन से दूर रखते हैं। अतः हर वयस्क को सफाई का ध्यान रखना चाहिए और कच्चे अथवा अर्धपके भोजन से दूर रहना चाहिए। थपलियाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर डा यादवेन्द्र सिंह, विनित सक्सेना, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ पदमावती तनेजा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button