स्पोर्ट्सहरिद्वार

चिन्मय डिग्री कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का समापन 

एम एससी के छात्रों ने जीता फाइनल मैच

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में होने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय में तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।

क्रिकेट मैच का पहला सेमीफाइनल बी एससी द्वितीय वर्ष और एम एससी के बीच खेला गया जिसमें एमएससी की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया ।

वहीं क्रिकेट मैच का दूसरा सेमीफाइनल बी एससी प्रथम वर्ष और बी एससी तृतीय वर्ष के बीच खेला गया जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष ने बी एससी प्रथम वर्ष को हराकर फाइनल में अपना स्थान लिया ।

आज होने वाले क्रिकेट का फाइनल मैच बीएससी तृतीय वर्ष और एमएससी के बीच खेला गया।

एम एससी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते करने का निर्णय लिया। आज के फाइनल मैच का शुभारंभ खेल इंचार्ज प्रो आनंद शंकर सिंह और सहायक डॉ ओम कांत ने किया । आज के मैच में एम्पायर की भूमिका हिमांशु और डॉ चेतन अवस्थी ने निभाई।

एम एससी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 116 रन बनाए बीएससी तृतीय वर्ष ने भी 116 रनों का पीछा करते हुए 16 ओवर में 116 रन बनाए जिस कारण दोनों टीमों के बीच मैच टाई हो गया।

अंत में स्पोर्ट्स कमेटी के सदसयों द्वारा निर्णय लेते हुए एक एक ओवर का मैच कराया गया । जिसमें बी एससी ने 6 गेंद में 9 रन बनाए। एम एससी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 गेंद में 10 रन बनाकर फाइनल ट्रॉफी जीती।

हुए मैच में मैन ऑफ द मैच कपिल बिष्ट, बेस्ट बैट्समैन महेश चौहान, बेस्ट टूर्नामेंट अवनीश कुमार सिंह और बेस्ट बॉलर नितिन सैनी को दिया गया।

क्रिकेट श्रृंखला को संपन्न कराने में मुख्य रूप से उप प्राचार्या डॉ मनीषा , खेल इंचार्ज डॉ आनंद शंकर सिंह, सह खेल प्रभारी डॉ ओम कांत, डॉ चेतन अवस्थी, रवि तिवारी , आशीष कुमार, राकेश गुप्ता, कमल मिश्रा, राजेश कुमार , राजेश ठाकुर सुनील कुमार , अमरपाल , कुनाल कुमार आदि ने खेल सम्पन्न कराने में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button