देहरादून

उत्तराखंड पावर जूनियर ई० एसोसिएशन,  देहरादून जिला कार्यकारणी का गठन, ई0 नवनीत चौहान अध्यक्ष और श्याम सुंदर बने सचिव

कमल खड़का 

देहरादून।  उत्तराखंड पावर जूनियर ई0  एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी  का गठन   देहरादून के संगठन भवन माजरा  मे  किया गया । जिसमें जिला अध्यक्ष ई०  नवनीत चौहान, उपाध्यक्ष शानू चौहान, सचिव श्याम सुन्दर तथा प्रचार सचीव ई० नितिन बुडाकोटी को चुना गया.

इस अवसर  पर  नव नियुक्त  प्रचार सचिव नितिन बुडाकोटी ने कहा कि  नई कार्यकारणीय संगठन के हितो के लिए कार्य करेगी।

इस अवसर  पर प्रांतीय उपाध्यक्ष ई०  देवेश अवस्थी  ने समस्त नवीन कार्यकारणीय के सदस्यो को शुभकामनाये देते हुए कहा कि:- उनकी प्राथमिकता संगठन के हितो को संरक्षरित रखना तथा सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पदो पर होने वाले पदोन्नति पर प्रयास करेंगे.

मनोनीत पदाधिकारियो को केंद्रीय महासचीव ई० पवन रावत,  प्रांतीय अध्यक्ष ई० सुनिल उनियाल,  ई० के़०डी जोशी और ई० संदीप शर्मा  ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.

Related Articles

Back to top button