एक्सक्लूसिव खबरेंरुड़कीहरिद्वार

ड्रग विभाग की चौकसी के बावजूद भी जिले के  कई मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे है  जनता के जीवन  से खिलवाड़

बिना लाइसेंस  नार्कोटिक्स दवाइयां बेचने  और बिना लाइसेंस अवैध रूप से मेडिकल  स्टोर संचालित के आरोप में मेडिकल संचालक को लिया हिरासत

 

कमल मिश्रा 

हरिद्वार/ रूडकी । सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरासी में मुखबिर की सूचना पर औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने FDA , ANTF और पुलिस टीम ने साथ मिलकर संयुक्त रूप से एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई जिसमे मौके पर भारी मात्रा में 4800 नारकोटिक्स कैप्सूल, 29 सिरप और अन्य नशीली दवाइयाँ बरामद हुई। मेडिकल स्वामी शाहरुख़ पुत्र मोहम्मद अनीस बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मेडिकल संचालित कर रहा था। दवाइयाँ अवैध रूप से नशे के लिए बेची जा रहीं थीं। मेडिकल स्वामी द्वारा कोई बिल नहीं दिखाया गया। गहनता से जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से दुकान संचालित की जा रही है। मौके पर से टीम ने एक युवक को हिरासत मे लिया। जिसने अपना नाम शाहरुख़ पुत्र मोहम्मद अनीस बताया और खुद को मेडिकल स्वामी होना बताया।

अनीता भारती  ने बताया कि हरिद्वार जिले में ड्रग विभाग की तरफ से लगातार मेडिकल स्टोरों का औचक निरिक्षण की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर रूडकी कोतवाली सिविल लाइन्स क्षेत्र के जौरासी गांव स्थित एक मेडिकल पर ड्रग विभाग और ANTF टीम पहुँची जंहा पर टीम को भारी मात्रा में 4800 नारकोटिक्स कैप्सूल, 29 सिरप व अन्य नारकोटिक्स दवाइयां बरामद हुई। जिसमें मौके पर से एक युवक को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है। जिसने खुद को मेडिकल स्टोर का स्वामी बताया। वही आगे की कार्रवाई टीम ANTF, ड्रग विभाग और सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button