स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में आयोजित चिकित्सा शिविर में 212 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उठाया सेवाओं का लाभ

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, हरिद्वार में 6 जुलाई 2025 को सुपर स्पेशलिटी ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ सुरेंद्र कुमार कौशिक (सीनियर पैथोलॉजिस्ट), डॉ मुकेश कुमार (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ ए के जैन (वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर श्याम लता जुयाल (साइकोथैरेपिस्ट), डॉक्टर अदिति वशिष्ठ (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ पिनाकिन कौशिक (पैथोलॉजिस्ट), डॉ श्रेयोसी सरकार (प्लास्टिक सर्जन) ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में कुल 212 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सेवाओं का लाभ उठाया।
इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संजय शाह ने सुपर स्पेशलिटी ओपीडी कैंप में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया ।