देहरादून

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ वीर सैनिक सम्मान समारोह एवं देश भक्ति काव्य पाठ

संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बद्रीपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने वीर नारियों, सैनिकों,कारगिल शहीदों को सम्मानित किया

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

देहरादून: 25 जुलाई। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आज 25 जुलाई शुक्रवार अपराह्न को सोसायटी आफ मिशन ( गौ, गंगा गांव एवं गायत्री) संस्था के द्वारा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में ” वीर सैनिक सम्मान समारोह एवं देश भक्ति ( वीर रस) काव्य पाठ”का आयोजन किया गया जिसमें कारगिल शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गये अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में कविता पाठ, लघु नाटिका मंचन, एकल एवं भक्ति एवं वीर रस में सामूहिक गायन भी आयोजित हुए।

इस अवसर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कारगिल शहीदों के परिजनों, वीर नारियों, सैनिकों को सम्मानित किया। तथा कविता पाठ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल छात्रों तथा संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में शुरू हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मिशन सोसायटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है तथा भावुक करने वाला है। आज हम सुरक्षित है तो इसके पीछे सैनिकों का शहीदों का त्याग बलिदान है।

कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में देश सुरक्षित है। प्रदेश के दूरदर्शी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश में पांचवा धाम सैन्य धाम के रूप में स्थापित हुआ है। कहा कि आज कारगिल विजय दिवस की संध्या के अवसर पर कारगिल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वह गोरवान्वित महसूस कर रहे है।

 

 

 

अतिविशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल ( अवकाश प्राप्त) वी.के. आहलुवालिया ने अपने कारगिल में सैन्य सेवा के अनुभव साझा किये तथा अपनी पुस्तक “गिविंग अप नाट आप्शन ” से युवा पीढ़ी को प्रेरित किया।

 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने अग्रज वीर चंद्रसिंह गढ़वाली जी के साहस पराक्रम का जिक्र किया।

सनातन की रक्षा में देश के सैनिकों को हनुमान जी की भूमिका में बताया। मंच संचालन अनुज पुरोहित ने किया

कार्यक्रम में कारगिल शहीदों के ग्यारह परिवारों उनके परिजनों को सम्मानित किया गया वीर नारियों कलावती बिष्ट, विनीता रावत, गंगा देवी, शैला बिष्ट, संपति राणा, लक्ष्मी तोमर,शहीद दीपक नैनवाल के पिता कैप्टन चक्रधर नैनवाल, कैप्टन विजेंद्र थापा, जगदीश गोसाईं सहित शहीदों के परिजनों को शाल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया

 

कार्यक्रम में दायित्व धारी सुभाष बड़थ्वाल,कर्नल विनोद पैन्यूली, कर्नल राकेश कुकरेती,शालिन सिंह चैयरमेन संस्कार इंटरनेशनल, मिशन सोसायटी अध्यक्ष सुभाष भट्ट रूचि भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, सिविल डिफेंस के डिप्टी कमांडेंट एसके शाहू,ईरा कुकरेती, सुभाष शर्मा, केदार घाटी मंडाण ग्रुप निदेशक आचार्य कृष्णानंद नौटियाल ने भी अपने संबोधन में शहीदों के योगदान को सराहा।

 

Related Articles

Back to top button