हमारा लक्ष्य स्वच्छ, सुंदर और आध्यात्मिक बने हरिद्वार – किरण जैसल

कमल मिश्रा
हरिद्वार। आज के स्वच्छता महाअभियान के पश्चात महापौर किरण जैसल ने जनता से की अपील करते हुए प्रतिमाह निगम द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छता महाअभियान में करे सहयोग
महापौर ने कहा कि सफाई नगर निगम की जिम्मेदारी है, लेकिन स्वच्छता जनभागीदारी से ही साकार होती हैनगर निगम हरिद्वार प्रतिदिन सफाई का कार्य करता है, परंतु स्वच्छता अभियान का वास्तविक उद्देश्य जनसहभागिता को बढ़ाना है। जब तक नागरिक स्वयं इस कार्य में शामिल नहीं होंगे, तब तक उनके भीतर स्वच्छता का संस्कार नहीं बनेगा। इसलिए हम चाहते हैं कि हर गली-मोहल्ले का नागरिक स्वयं इस आंदोलन का हिस्सा बने और हरिद्वार को स्वच्छ बनाए।”
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हमारा लक्ष्य हरिद्वार स्वच्छ, सुंदर और आध्यात्मिक बने जिसके लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी है महापौर महोदय ने कहा कि हरिद्वार एक पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है। इसे स्वच्छ बनाए रखना न केवल प्रशासन का, बल्कि हम सभी नागरिकों का साझा दायित्व है।
उन्होंने नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को नगर की सफाई व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कांवड़ मेले में उनके अतुलनीय योगदान की सराहना की।