Blog

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में  धूम धाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

कमल मिश्रा 

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में 79वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्र गान के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी  के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही प्राचार्य जी ने माननीय उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशक महोदय प्रोफेसर विश्वनाथ खली जी के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भेजे गये संदेश का वाचन भी किया।

ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक

कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी  ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया जिसमें डॉ० किशोर सिंह चौहान एवं डॉ अशोक कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ कृष्णा डबराल ने मंच संचालन किया एवं सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सभागार में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ, भाषण इत्यादि सम्मिलित रहे।

अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि आजादी हमें सहज रूप से नहीं मिली बल्कि इसके लिए असंख्य वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं। हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण हेतु न केवल अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करना चाहिए बल्कि शिक्षा, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह देश की प्रगति में अपना सक्रिय योगदान दें।

इस अवसर पर डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल एवं डॉ विनीत कुमार ने भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन के मह्त्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के एंटी ड्रग्स सेल, रोवर रेंजर इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।

अंत में विद्यार्थियों में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुश पाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ निशी दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ प्रभदीप सिंह, स्वर्ण सिंह,  मदन सिंह,  रोशन लाल,  होशियार सिंह, जीतेन्द्र पंवार,  धनराज सिंह बिष्ट,  सुनील गैरोला,  जय प्रकाश भट्ट, श्रीमती हिमानी, श्रीमती विजय लक्ष्मी तथा रोवर रेंजर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवियों के साथ-साथ विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!