
देहरादून, उत्तराखंड उवाच ब्यूरो
शहर में बृहस्पतिवार 04 सितंबर को प्रीमियम लाइफ स्टाइल फैशन आयोजन ‘The Designer Pop Up’ मधुबन होटल में आयोजित किया जायेगा।
इस एग्जिबिशन में विभिन्न प्रकार के नामी ब्रांड, एंटरप्रेन्योर और युवा उद्यमी लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़ी चीजों का प्रदर्शन करेंगे।
विगत कई वर्षों से निकिता पंजवानी और चानू लालवानी द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया जा रहा है।यह लाइफ स्टाइल इवेंट देहरादून में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है।
बतौर निकिता पंजवानी और चानू लालवानी गुरुवार सुबह को 11 बजे एग्जिबिशन की शुरुआत होगी तथा सांय 9 बजे तक यह विजिटर्स के लिए खुली रहेगी। 30 एस ज्यादा ब्रांड्स इस इवेंट में भाग ले रहे है।




