कमल मिश्रा
हरिद्वार । भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने अपनी भाजपा की पूरी टीम की घोषणा कर दी है ।
जिसमें हिन्दूवादी युवा नेता संजीव चौधरी को जिला महामंत्री की कमान सौंपी गई है । बताते चले कि संजीव चौधरी लगभग ढाई दशक से भाजपा पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर भाजपा परिवार को बढ़ाने का कार्य कर रहे है । संजीव चौधरी पहले भी भाजपा की युवा मोर्चा में विभिन्न पदों में रहे है
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला महामंत्री संजीव चौधरी ने कहा कि मुझे पार्टी और संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको बखूबी निभाने का प्रयासरत रहूंगा।
उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी की रीति नीति को घर घर तक पहुंचाया जाएगा।


