Blog

जिले में  गड्ढा-मुक्त सड़कों के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के  जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

बागेश्वर, 10 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनपद की सड़कों को गड्ढा-मुक्त बनाने हेतु विशेष समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग, लोनिवि, पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बीआरओ के अधिकारियों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग रोस्टर के अनुसार गड्ढे भरने का कार्य करें और टेंडर प्रक्रिया समय से पूर्व पूरी करें, ताकि कार्यों में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य का सही प्रलेखन रखा जाए और गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों पर कहीं भी गड्ढे शेष नहीं रहने चाहिए और कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। ‘सुराग पुल’ का कार्य लंबित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़कें आमजन की जीवन रेखा हैं, अतः सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि जनता को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कें उपलब्ध हों।

बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, सीडीओ आरसी तिवारी, एसडीएम कांडा ललित मोहन तिवारी, कपकोट अनिल सिंह रावत, गरूड़ प्रियंका रानी, डीएसटीओ दिनेश रावत, ईई लोनिवि संजय पांडे, पीएमजीएसवाई अम्बरीष रावत, आरडब्ल्यूडी संजय भारती, वाप्कोस विशन लाल, डीडीएमओ शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!