हरिद्वार

स्टेट ट्रायल के लिए हरिद्वार जनपद के बास्केटबॉल की अंडर 14 टीम का चयन

कमल मिश्रा 

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर 14 बालक एवं बालिका जिला टीम का चयन शिवडेल पब्लिक स्कूल में किया गया है कल दिनांक 14 सितंबर से देहरादून में सभी खिलाड़ियों का राज्य टीम के लिए चयन किया जाएगा जिसमें हरिद्वार जिले की टीम अपना प्रतिनिधित्व करेगी जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने कहा की उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए गौरव का विषय है की अंडर 14 आयु वर्ग की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आगामी अक्टूबर माह में देहरादून में प्रारंभ होने जा रही है इससे हरिद्वार जनपद सहित पूरे उत्तराखंड के खिलाड़ियों को एक ओर जहां राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा वहीं प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया अभियान को भी गति मिलेगी

बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में पीयूष बिष्ट,आदित्य ममगई, रुद्रांश, देव चौधरी, लक्ष्य, ईदांत, आरव, हर्ष मिश्रा, तेजस शर्मा ,सारंग कुंडियाल अनुराग ,शशांक,धैर्य ,तनिष्क ,रक्षित

एवं बालिका वर्ग में रिद्धि पांडे , सिद्धि मान्या रीत इशिता रिद्धिमा अदिति सोनम आरवी मुकुंदा अनुष्का सृष्टि आद्रिका का चयन किया गया है

आज के कार्यक्रम में शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी जी ने भी सभी खिलाड़ियों का अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ,मनोरम शर्मा,आलोक चौधरी,निरंजन मिश्रा आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!