हरिद्वार

राजकीय जूनियर हाईस्कूल, ग्राम अन्नेकी में स्वच्छता  सेवा पखवाड़ा रैली का आयोजन

कमल मिश्रा 

हरिद्वार अन्नेकी दिनांक 20  सितम्बर 2025।

“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत आज राजकीय जूनियर हाई स्कूल अन्नेकी द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से ग्राम अन्नेकी में भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

रैली प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय प्रांगण में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित जनसमुदाय को विद्यालय के ओमपाल सिंह के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी दिखावे की बात नहीं है, यह हमारी सेहत, सोच और जीवन शैली का प्रतिबिंब है। स्वच्छ परिवेश ही निरोगी जीवन और सशक्त समाज की नींव है।

रैली का आयोजन एवं सहभागिता

विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पूरे गाँव में रैली निकाली। विद्यार्थियों ने ऊँचे स्वर में स्वच्छता के नारे लगाए, जिससे गाँव का वातावरण गूंज उठा। विशेष बात यह रही कि ग्राम समुदाय के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

स्वच्छता के नारे

“गंदगी हटाओ – देश बचाओ”

“स्वच्छता अपनाओ – बीमारी भगाओ”

“हर घर का यही हो नारा, स्वच्छ और सुंदर हो हमारा”

“ग्राम अन्नेकी का यही संदेश – स्वच्छ रहे हर गली, हर देश”

“स्वच्छ भारत का सपना साकार – जब हर गाँव बने स्वच्छ और शानदार”

विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमपाल सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा आज कि यह स्वच्छता रैली केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है। स्वच्छता का अभ्यास तभी सफल होगा जब हम इसे अपनी आदत बनाएँ। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने घर, विद्यालय और गाँव को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। जब बच्चे स्वच्छता की सीख ग्रहण करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियाँ भी स्वस्थ और जागरूक बनेंगी। आइए, हम सब मिलकर अन्नेकी को एक आदर्श ‘स्वच्छ ग्राम’ बनाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रतिनिधि और ग्राम समुदाय से कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य ओमपाल सिंह, रोहित धीमान, बबीता सैनी, बिजेंद्र कुमार, अनीता कुमारी

आईटीसी मिशन सुनहरा कल टीम: आदित्य सैनी, सौरभ , सुशीला , लुबना , बनीता ,ग्राम समुदाय: SMC अध्यक्ष श्रीमती नगीना देवी एवं पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

“स्वच्छता ही सेवा 2025 – स्वच्छ उत्सव” के अंतर्गत यह कार्यक्रम ग्राम अन्नेकी में जन-जागरूकता का जीवंत उदाहरण रहा। लगभग 300 बच्चों और ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता अभियान केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!