उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली  जन जागरूकता रैली

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एंटी ड्रग्स सैल द्वारा एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करता जा रहा है । उन्होंने कहा कि शिक्षक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम रैली या फिर अन्य जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दे सके।

 

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिवालिक नगर क्षेत्र में रैली में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को नारे के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया।

नशे को भागना है, जीवन को बचाना है।

नशे को ना कहो, जिंदगी को हां कहो। 

जब नशे का नाश होगा, देश का विकास होगा।

इस नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी सहभागिता की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एंटी ड्रग्स सैल के नोडल अधिकारी डॉ पी के शर्मा, डॉ आनंद शंकर सिंह, डॉ मनीषा, एस एफ एस डायरेक्टर मधु शर्मा, डॉ ओम कांत, प्रणिता भट्ट, दीप्ति, अभिनव ध्यानी, आशीष कुमार, कमल मिश्रा , राखी गुप्ता, अपूर्वा, निवेदिता, रेणु टंडन, छात्र छात्राओं में मुख्य रूप से शिवम्, अभिषेक, इशांत, अनुराग, आस्था शर्मा, तनु, आदि  दर्जनों छात्र छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!