हरिद्वार

कनखल स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर अब अपने सुंदर और दिव्य रूप में

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग और भुवनेश्वरी महिला आश्रम की पहल से प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान गढ़ को मिली एक नई दमक

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। कनखल की धरोहर हनुमानगढ़ मंदिर, जो गोस्वामी परिवार की स्थापना और संत परंपरा की गरिमा का प्रतीक है, अब नए रूप में दमक रहा है।

आपको बताते चले कि परम पूज्य संत मौनी बाबा जी से लेकर पंडित नारायण दत्त शास्त्री और पंडित नारायण दत्त शास्त्री  तक की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, वर्तमान में डॉ. पंडित आनंद पुष्प जोशी  मंदिर की देखरेख कर रहे हैं।

समय की धरोहर इस प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग और भुवनेश्वरी महिला आश्रम की पहल से सम्पन्न हुआ।

दीवारों पर बनी आकर्षक पेंटिंग्स न केवल स्वच्छता का संदेश देती हैं, बल्कि मंदिर की आभा को और भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली बना रही हैं।

हनुमानगढ़ी मंदिर अब अपनी ऐतिहासिक गरिमा के साथ आधुनिक सुंदरता की छटा बिखेर रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!