हरिद्वार

विश्व हृदय दिवस पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल की अनोखी पहल, स्वच्छता दूतों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कमल मिश्रा 

हरिद्वार, 29 सितम्बर 2025 | स्वच्छोत्सव 2025 – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मेट्रो हॉस्पिटल, सिडकुल ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं नगर पालिका शिवालिक नगर के सहयोग से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वच्छता नायकों (स्वच्छ दूतों) के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

कार्यक्रम के आरंभ में “Run for Heart” वाक एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मेट्रो हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर आईटीसी लिमिटेड परिसर में समाप्त हुई। पूरे आयोजन का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के नेतृत्व में हुआ।

इसी अवसर पर शिविर में नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में कार्यरत 72 स्वच्छ दूतों की रक्तचाप, हृदय जांच, वजन, ऊँचाई, पेट और सर्वाइकल की निःशुल्क जांच की गई। यह पहल मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. असद इक़बाल के नेतृत्व में संपन्न हुई।

हर वर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है ताकि दुनिया भर में हृदय रोगों की बढ़ती चुनौती पर ध्यान आकर्षित किया जा सके।

अनियमित जीवनशैली, अस्वास्थ्यकर खानपान और तनाव हृदय रोगों को तेजी से बढ़ा रहे हैं।

इस वर्ष का संदेश है— “स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवन – यही है सच्ची प्रगति की पहचान।”यही कारण है कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल ने इस अवसर को स्वच्छता दूतों की हृदय और समग्र स्वास्थ्य जांच से जोड़ा। यह कदम न केवल उनकी सेहत के प्रति चिंता दर्शाता है, बल्कि उन्हें सामाजिक गरिमा और सम्मान भी प्रदान करता है।

 

इस अवसर पर शिवालिक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी  तारिक खान ने कहा कि 

स्वच्छ दूतों की सेवा हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना ही सच्चे अर्थों में स्वच्छता को सेवा मानना है। आईटीसी मिशन सुनहरा कल की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है।

स्वच्छता दूत ने कहा कि हम अक्सर समाज में सबसे निचले पायदान पर समझे जाते हैं। लेकिन आज हमारी जांच कर हमें एहसास हुआ कि हमारी भी अहमियत है। यह हमारे लिए गर्व और खुशी का दिन है।

इस आयोजन में भुवनेश्वरी महिला आश्रम, मैजिक बस फाउंडेशन, पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन तथा प्रथम फाउंडेशन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मानव संसाधन प्रमुख  अल्ताफ़ हुसैन, डॉक्टर पंत, गिरीश तिवारी, दीनानाथ, एवं सचिन कांबले सहित अनेक गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!