Blog

निर्धारित स्थान पर पटाखे की बिक्री वाला जिला अधिकारी का आदेश हुआ बे असर 

ज्वालापुर बाजार रेलवे स्टेशन चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ कनखल के बाजारों में खुलेआम हुई पटाखों की बिक्री

 

डॉ हिमांशु द्विवेदी  वरिष्ठ पत्रकार 

हरिद्वार। दीपावली से पूर्व जिला अधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से पटाखो की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित किए गए थे, और आदेश जारी किया कि पटाखों की बिक्री बाजार में नहीं होगी। वैसे जिलाधिकारी द्वारा ऐसा आदेश प्रत्येक वर्ष किया जाता है लेकिन उस पर कभी अमल नहीं होता है । और बारूद पर बैठा शहर भगवान् भरोसे छोड़ दिया जाता है। जिलाधिकारी के आदेश को पुलिस विभाग ही अमल में लाता है।  जिसके लिए व्यापार मंडलों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने बैठक भी की और व्यापारियों ने अपनी सहमति भी दी लेकिन अब वही व्यापार मंडल के पदाधिकारी बाजार में पटाखे बेच रहे हैं। वहीं निर्धारित स्थान ज्वालापुर इंटर कॉलेज सेक्टर 4 ऋषिकुल मैदान कनखल एस डी कॉलेज मैदान लेकिन दिवाली से एक दिन पूर्व तक भी निर्धारित स्थानों पर एक भी दुकान नहीं लगी। जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक समाजसेवी द्वारा दी गई। लेकिन वह भी बे असर रही । भेल समेत,रानीपुर मोड़ रेलवे स्टेशन ज्वालापुर व अन्य बाजारों में सैकड़ो की संख्या में पटाखे की दुकान को लगाकर हादसों को दावत देने का काम किया गया है वही गली मोहल्लों में तो यह आलम है कि पटाखे घरों के बाहर दुकानों के बाहर टेंट लगाकर बेचे जा रहे ।जिसमें सुरक्षा का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया। बाजार के छाया चित्र कैमरे मे कैद किये है।

वहीं शिवलोक,शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित मे दुकाने लगने की शिकायत रानीपुर कोतवाल से भी की गई लेकिन उनके द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। अब यह बड़ा सवाल है कि इस आदेश को कौन पालन कराएगा ? जबकि  शहर के चप्पे चप्पे पर पर पुलिस बल भी  तैनात है। अब तो शहर राम भरोसे है । और पुलिस ने पूरा शहर हादसे के इंतजार में छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!