एक्सक्लूसिव खबरेंबागेश्वर

आपदा प्रबंधन को बनाएं क्रियाशील और प्रभावी- आकांक्षा कोंडे

जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन  को लेकर की मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

 

बागेश्वर, 13 नवम्बर 2025

आपदा प्रबंधन के तहत 15 नवम्बर को जनपद में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल “खाना पूर्ति” तक सीमित न रहे, बल्कि इसे रचनात्मक संभावनाओं से जोड़ा जाए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें और मॉक ड्रिल को यथार्थ परिस्थितियों के अनुरूप योजनाबद्ध ढंग से आयोजित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास वास्तविक परिस्थितियों में कार्य दक्षता को बढ़ाते हैं।

बैठक के दौरान अधिकारियों को वायरलेस संचार प्रणाली के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि आपदा की स्थिति में सूचना आदान-प्रदान निर्बाध रूप से हो सके।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि 15 नवम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों — महर्षि विद्या मंदिर बिलोना, जिला चिकित्सालय और बागनाथ मंदिर (बागेश्वर), यूपीसीएल सब स्टेशन (कपकोट), गागरिगोल (गरुड़) तथा कांडा तहसील परिसर — में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन. एस. नबियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!