जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं के प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
उत्तराखंड उवाच ब्यूरो
उत्तरकाशी, 14 नवम्बर 2025
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जनपद के संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में हर घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लक्ष्य पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से योजना की धीमी गति वाले गांवों पर ध्यान केंद्रित करने तथा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाने के काम में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी पाइपलाइन, पंप और जल स्रोतों का निर्माण उच्च मानकों के अनुसार ही किया जाए।
समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने पेयजल योजनाओं के भूमि अधिग्रहण, वन विभाग की अनापत्तियां और अन्य अंतर-विभागीय समन्वय से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया ।
बैठक के दौरान सीडीओ जय भारत सिंह,एडीएम मुक्ता मिश्र , अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विनोद रमोला,अधीक्षण अभियंता जल निगम संदीप कश्यप,अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला,अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।




