उत्तराखंड

जिला अग्रणी बैंक द्वारा “आपकी पूंजी आपका अधिकार” के तहत  जन जागरूकता हेतु लगाया एक  दिवसीय शिविर 

 

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

उत्तरकाशी 21 नवम्बर सूचना-जिला अग्रणी बैंक के तत्वावधान में शुक्रवार को आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत जिला प्रेक्षागृह में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिन खाताधारकों की धनराशि अन्क्लेम्ड थी उन्हें चेक वितरित किए गए। जनपद में करीब 177 खाता धारकों की लगभग 13 करोड़ की धनराशि अन्क्लेम्ड है, जिसको लेकर जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न बैंकों,डाकघरों,बीमा कंपनियों अथवा अन्य वित्तीय संस्थानों में वर्षों से अकारण पड़े अदावित/अनक्लेम्ड धनराशि जैसे अनक्लेम्ड जमा राशि,पुरानी निष्क्रिय बैंक खातों,बीमा पॉलिसी दावों,पीएफ/ईपीएफ से जुड़ी लंबित रकम तथा अन्य वित्तीय संपत्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि कई बार दस्तावेज़ों की कमी,खाताधारक के स्थानांतरण या जानकारी के अभाव के कारण लोगों का पैसा खातों में वर्षों तक निष्क्रिय पड़ा रह जाता है। इस अभियान के माध्यम से लोगों को उनकी उसी पूंजी के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे अपने अधिकार की राशि प्राप्त कर सकें। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों पहुंचे और अपने दस्तावेज़ों की जाँच करवा कर अनक्लेम्ड धनराशि संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। लीड बैंक के अधिकारियों ने बताया कि जनजागरूकता शिविर पूरे देश में अक्टूबर से दिसंबर तो आयोजित किया जा रहा है। जनपद में भी शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी बीएन सिंह,रीजनल मैनेजर रवि शंकर सहित अन्य बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!