एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

शिवालिक नगर से 106 वरिष्ठ नागरिकों ने किया देहरादून स्थित लेखक गांव का भ्रमण

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। सीनियर सिटीजन फोरम हरिद्वार द्वारा एक पिकनिक का “लेखक गांव”,थानों, देहरादून में आयोजन किया गया। 14 तारीख की प्रातः सुबह लगभग 9:00 बजे शिव मंदिर शिवालिक नगर से 106 वरिष्ठ नागरिकों ने 2 बड़ी बस तथा एक छोटी बस से लेखक गांव के लिए प्रस्थान किया । इस पिकनिक में आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। शाम को 5:00 बजे चलकर 6:30 बजे शिवालिक नगर बजे पहुंचे । यह सारा कार्यक्रम सीनियर सिटीजन फोरम की कार्यकारिणी सर्व अजीत जैन (अध्यक्ष), सुधीर कुमार अग्रवाल (सचिव), सुभाष चंद्र गोयल (उपाध्यक्ष), सुभाष चंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष ), आर के अनेजा (उपसचिव), अम्बरीश कुमार रस्तोगी (उप सचिव), विपिन कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष ),
प्रदीप कुमार गुप्ता (उप कोषाध्यक्ष )तथा सहयोगी प्रमोद कुमार गुप्ता, आर के अग्रवाल, देवानंद वर्मा , एवं योगेश गुप्ता आदि द्वारा आयोजित किया गया।

मीडिया प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि लेखक गांव में विभिन्न प्रकार के खेलों आदि का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं के पश्चात विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। सभी ने वहां पर पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
उन्होंने बताया कि लेखक गांव का परिदृश्य वाकई में देखने लायक था लेखक गांव में सभी ने शांति और सकून का आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!