चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 250 करोड़ रुपये की सालाना स्कॉलरशिप के साथ होनहार स्टूडेंट्स के एकेडमिक सपनों को कर रही साकार
2025-26 में उतराखंड के 1642 स्टूडेंट्स ने स्कॉलरशिप का उठाया फायदा भरी सपनों की उड़ान

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को मौजूदा 2025-26 एकेडमिक सेशन में मिले 6,477 जॉब ऑफर्स 2024-25 में 1200 टॉप नेशनल और ग्लोबल कंपनियों से मिले 10,000 जॉब ऑफर
उतराखंड के 543 स्टूडेंट्स को मिली पिछले दो सालों में टॉप नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में नौकरियां, 2025-26 के मौजूदा सेशन में हरिद्वार के 48 स्टूडेंट्स को मिली मनपसंद जॉब
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने पिछले 12 सालों में 5,723 बच्चों को दी 6 करोड़ रुपये से अधिक की डिफेंस स्कॉलरशिप, 2025 में उत्तराखंड के 24 स्टूडेंट्स को मिली डिफेंस स्कॉलरशिप
हरिद्वार (उतराखंड) । हर छात्र का सपना होता है कि वह स्कूली शिक्षा के बाद गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करे, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के कारण कई प्रतिभाशाली छात्र अपना सपना अधूरा छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे छात्रों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से देश की नंबर 1 प्राइवेट यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, सीयूसीईटी के माध्यम से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है। यह बात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. (डॉ.) आर.एस. बावा ने हरिद्वार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

प्रोफेसर (डॉ.) बावा ने कहा किचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने एडमिशन-कम-स्कॉलरशिप प्रोग्राम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी-2025) के माध्यम से हर वर्ष 250 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है, जिससे उन हजारों छात्रों को आर्थिक सहयोग मिल रहा है जो उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं। इसमें 200 करोड़ रुपये चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली और 50 करोड़ रुपये चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लखनऊ कैंपस के लिए आवंटित किए है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली कैंपस की स्थापना (2012) के बाद से, भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 1.30 लाख से ज्यादा राष्ट्रीय और विदेशी स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लाभ उठाया है। वर्तमान एकेडमिक सेशन 2025-26 में, उत्तराखंड के 1642 स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप से लाभान्वित हैं। इच्छुक स्टूडेंट्स चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की साइट https://www.cuchd.in/scholarship/ पर जाकर आसानी से सीयूसीईटी 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।”

प्रोफेसर (डॉ.) आरएस बावा ने आगे कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026, जिसमें 104 देशों के 1,500 संस्थानों में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन जैसे ग्लोबल संस्थान शामिल थे, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने नेशनल और इंटरनेशनल दोनों संस्थानों में टॉप रैंक पर पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया है। यह दुनिया की टॉप 2 प्रतिशन प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों की सूची में शामिल हो गई है। क्यूएस रैंकिंग 2025 में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भारत की टॉप 20 यूनिवर्सिटियों में शामिल है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 में, एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग, जो आधुनिक वर्कप्लेस के लिए सबसे ज्यादा रोजगार पाने वाले ग्रेजुएट तैयार करने में यूनिवर्सिटी के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करती है, में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारत में प्राइवेट यूनिवर्सिटियों में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिस्ट्री में पहला स्थान हासिल किया। अपनी स्थापना के सिर्फ 12 सालों में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारत और दुनिया भर में खुद को एक प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित किया है।
एकेडमिक सेशन 2024-25 और 2025-26 में प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए, प्रो. (डॉ.) बावा ने कहा कि एकेडमिक एक्सीलेंस और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड की वजह से, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ब्लू चिप कंपनियों और एमएनसी के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बन गई है, जो यहां के फ्रेश टैलेंट को हायर करने के लिए अक्सर यूनिवर्सिटी आते हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर 1200 से ज्यादा रिक्रूटर्स के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनी है, जिसमें कई प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियां और कॉर्पोरेट हाउस शामिल हैं। सीयू के स्टूडेंट्स को विभिन्न स्ट्रीम में कुल 6477 जॉब ऑफर मिले, जिससे कई स्टूडेंट्स को 2025-26 (नवंबर तक) में अपनी ड्रीम जॉब पाने में मदद मिली। अकादमिक सेशन 2024-25 में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को अग्रणी फर्मों से 10,000 से ज्यादा जॉब ऑफर मिले। जिनमें सर्वाधिक इंटरनेशनल सैलरी पैकेज 1.74 करोड़ रुपये रहा। 31 से ज्यादा रिक्रूटर्स ने 20 लाख रुपये या उससे ज्यादा, जबकि 52 कंपनियों ने 15 लाख रुपये से ज्यादा के सालाना पैकेज ऑफर दिए।
प्रो. (डॉ.) बावा ने आगे कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले उत्तराखंड के 267 स्टूडेंट्स को नवंबर 2025-26 तक देश-विदेश की बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले हैं, जबकि हरिद्वार के 48 होनहार स्टूडेंट्स को इस साल बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले जबकि 2024-25 में 276 स्टूडेंट्स को बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले थे। पिछले दो वर्षों में 543 उत्तराखंड के स्टूडेंट्स को नौकरियों के ऑफर मिले हैं।
हरिद्वार की मूल निवासी रितिका चौधरी, जिसने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एमबीए की शिक्षा प्राप्त की है, को वाईहिल्स एड्युटेक से नौकरी का प्रस्ताव मिला है। इसी तरह, हरिद्वार निवासी सीयू के एमबीए स्टूडेंट रोहित राज सिंह को आईएक्सएएम बीईई से नौकरी का प्रस्ताव मिला है। इसके अलावा, सीयू से एमएससी की शिक्षा प्राप्त करने वाले हरिद्वार वासी अख्तर अली को माई कैप्टन डायरेक्टर सर और थिलाफिया कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एमएससी करने वाले एक ओर स्टूडेंट और हरिद्वार के मूल निवासी पीयूष पाठक को इनोडाटा इंडिया से नौकरी का ऑफर मिला है और हरिद्वार के मूल निवासी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले स्टूडेंट वरुन गुप्ता को टाटा कंस्लटेंसी सर्विस (टीसीएस) (निनजा), कैपजिमनी इंडिया और एक्सनॉन स्टेक से तीन नौकरियों प्रस्ताव मिले हैं।
डॉ. बावा ने आगे कहा कि इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एनसीसी विंग देश सेवा करने के इच्छुक स्टूडेंट्स की उम्मीदों को पूरा किया है। एनसीसी विंग में ट्रेनिंग प्राप्त 43 कैडेट्स ने इंडियन आम्र्ड फोर्सेज की तीनों विंग्स में ऑफिसर के तौर पर कमीशन प्राप्त किया है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की डिफेंस स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 13 सालों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 5,723 स्टूडेंट्स को 6 करोड़ रुपये से अधिक की डिफेंस स्कॉलरशिप प्रदान की है, जो देश की सेवा करने वाले परिवारों के प्रति उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। डिफेंस कर्मियों के बच्चे और परिजन आर्म्ड फोर्सेज एजुकेशनल वेलफेयर स्कीम (एएफईवीएस) और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा स्कॉलरशिप लाभ ले सकते हैं। मौजूदा सेशन में, उत्तराखंड के 24 स्टूडेंट्स डिफेंस स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रिसर्च और इनोवेशन में उपलब्धियों के बारे में बताते हुए प्रो. (डॉ.) बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के नाम 20,000 से ज्यादा रिसर्च पब्लिकेशन दर्ज हैं। 5519 से ज्यादा पेटेंट फाइल किए गए हैं, 5212 पेटेंट प्रकाशित हुए हैं और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और फैकल्टी के विभिन्न क्षेत्रों में 238 पेटेंट ग्रांट हुए हैं। सेशन 2024-25 में ही, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने 743 पेटेंट फाइल किए हैं जबकि 770 पब्लिश और 49 पेटेंट ग्रांट हुए हैं।”
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (सीयू-टीबीआई) के तहत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 150 से ज्यादा स्टार्ट-अप सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं। स्टूडेंट्स को रिसर्च-इंटेंसिव लर्निंग प्रदान करने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हर साल 15 करोड़ का सालाना बजट देती है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इंडस्ट्री-अकादमिक इंटरफेस के बारे में बताते हुए प्रो. (डॉ.) बावा ने कहा कि सीयू इनोवेशन और रिसर्च के लिए अनुकूल वातावरण देती है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को, हुंडई, टेक महिंद्रा, कैपजेमिनी और आईबीएम जैसी जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा स्थापित 30 इंडस्ट्री-स्पॉन्सर्ड एडवांस्ड रिसर्च लैब और 32 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओईएस) शामिल हैं। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी में 60 रिसर्च सेंटर भी हैं।
प्रो. (डॉ.) बावा ने आगे कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एनएएसी ए पल्स प्राप्त करने वाली भारत की शीर्ष 5 प्रतिशत यूनिवर्सिटियों में शामिल है। सीयू को अमेरिका स्थित एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एबीईटी) से भी मान्यता प्राप्त है, जिससे यह मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कार्यक्रमों वाली शीर्ष 0.1 प्रतिशत भारतीय यूनिवर्सिटियों में शामिल हो गई है। इसे नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन (एनबीए) द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।”
प्रो. (डॉ.) बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 100 से अधिक देशों में टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटियों के साथ, 525 इंटरनेशनल कोलैबोरेशन स्थापित किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 2000 से अधिक स्टूडेंट्स को सेमेस्टर एक्सचेंज, इंटर्नशिप और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके सहित विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में पढ़ने का अवसर मिला है। सीयू में 1300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विजिटिंग फैकल्टी, 560 इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क स्कॉलर और 65 देशों के 3,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा, 310 स्टूडेंट्स ने फ्लोरिडा में वॉल्ट डिजनी वर्ल्ड में इंटर्नशिप और कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लिया है।
खेलों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए डॉ. बावा ने कहा कि साल 2024 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सर्वाधिक 71 मेडल जीतकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका ट्रॉफी) जीतने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लगातार दो साल (2024 और 2025) खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जीत कर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने हाल ही में हुए 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में, 42 गोल्ड, 14 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज सहित 67 मेडल जीते, जिसमें 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटियों के 5000 से ज्यादा एथलीट शामिल थे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने 2024-25 के दौरान 138 नेशनल और 87 इंटरनेशनल मेडल सहित 610 मेडल जीते हैं, जिनमें से कई मेडल विजेता खिलाड़ी उत्तराखंड से हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट एथलीट को 6.5 करोड़ रुपये के सालाना बजट के साथ स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप देती है। यूनिवर्सिटी द्वारा एथलीटों और खिलाड़ियों को विशेष डाइट, स्पोर्ट्स किट, यात्रा, कोचिंग, हॉस्टल और अन्य सभी सुविधाएँ मुफ्त दी जाती हैं। सीयू में 562 लड़कियों सहित 1183 स्टूडेंट एथलीट स्काॅलरशिप का लाभ उठा रहे हैं।
डॉ. बावा ने आगे कहा कि सीयू ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी दिए हैं। 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं। इसी तरह, इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन अर्जुन अवॉर्डी पवन शेरावत और इंडियन हॉकी प्लेयर संजय, जो पेरिस ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम का हिस्सा रहे हैं, भी उन कई एथलीटों में से हैं, जिन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की है।




