श्री देव सुमन पार्क नवोदय नगर में जनसहयोग से हुए सुधार कार्य, श्रमदान से सशक्त हुआ “मेरा नगर, मेरी ज़िम्मेदारी” अभियान

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार /नवोदय नगर। श्री देव सुमन पार्क में लंबे समय से लंबित जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान जनसहयोग, समाजसेवियों की सक्रियता एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से सफलतापूर्वक किया गया। पार्क का मुख्य गेट, जो लगभग चार माह से क्षतिग्रस्त अवस्था में था, तथा पार्क परिसर में लगी हाई मास्क लाइट, जो कई महीनों से बिना ऑपरेटिंग स्विच के दिन-रात जल रही थी, इन समस्याओं से स्थानीय निवासियों ने समाजसेवी दिनेश चंद पांडे को अवगत कराया।

सूचना मिलते ही पांडे अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और स्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए वेल्डर बुलाकर मुख्य गेट की मरम्मत कराई गई। साथ ही पार्क में लगे जिम के टूटे हुए उपकरणों को ठीक कराया गया तथा हाई मास्क लाइट में मेन स्विच लगवाया गया, जिससे अनावश्यक विद्युत खपत पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सकी।
इन सभी सुधार कार्यों में श्रमदान एवं अंशदान के माध्यम से लगभग ₹5230 की लागत आई।
इस अवसर पर पांडे ने अपनी टीम के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि “जन सेवा ही कर्म है और जन सेवा ही धर्म है। जागरूक और देवतुल्य जनता के सहयोग व विश्वास से ही नगर के विकास और सुधार के कार्य संभव हो पाते हैं।”
इसी क्रम में नवोदय नगर के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के परियोजना प्रबंधक डॉ. पंत ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (EO) से भेंट कर स्वच्छता अभियान हेतु फावड़े एवं झाड़ू प्राप्त किए। यह सामग्री शुक्रवार को दिनेश चंद पांडे को सौंपे जाने की योजना है।
शनिवार को नवोदय नगर में एक विशाल श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेंगे और नागरिकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे।
यह सामूहिक पहल “मेरा नगर, मेरी ज़िम्मेदारी” अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करती है और यह संदेश देती है कि जब प्रशासन, समाजसेवी और आम नागरिक एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाना निस्संदेह संभव हो पाता है।




