हरिद्वार

निर्धनों की सेवा पुण्य का काम, प्रेरणा लेकर सामर्थवानों को करनी चाहिए मदद- स्वामी यतीश्वरानंद

फेरूपुर डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी समिति हरिद्वार की ओर से जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

 

हरिद्वार/पथरी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर सर्दी में राहत देने का काम किया। उन्होंने जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए अन्य संस्थाओं के साथ सामर्थवान लोगों को मद्द करने को आह्वान किया।

शनिवार को फेरूपुर डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी समिति हरिद्वार द्वारा आयोजित 24 वां कंबल वितरण कार्यक्रम पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के निर्देशन में किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे जरूरतमंदों को कंबल वितरण करते हुए अन्य सहायता भी प्रदान कराई। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि अब कड़कड़ाती ठंड शुरू हो चुकी है। इस ठंड से बचाने के लिए जरूरतमंदों की मदद को ग्रामीण कल्याणकारी समिति आगे आई है। समिति पिछले 24 सालों से निरंतर जरूरतमंदों की सेवा कर रही है, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग काम नहीं कर सकते, उनकी मदद के लिए सामर्थवान लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने ऐसे व्यक्ति की सराहना की जोकि बिना किसी लालच के निर्धनों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से अन्य लोगों को प्रेरित होकर समाजसेवा के कार्यों में सहभागिता निभाने को आह्वान किया।

समिति के अध्यक्ष मास्टर जगपाल सैनी ने बताया कि हर बार की भांति गांव—गांव प्रचार कर जरूरतमंदों को कॉलेज में बुलाया जाता है और सभी को कंबल वितरण किए हैं। उन्होंने कहा कि समिति लगातार सेवा के कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, मास्टर जगपाल सैनी, गन्ना समिति ज्वालापुर चेयरमैन बुद्धिप्रताप चौहान, विशेष चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, राकेश सैनी, सुशील पंवार, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, दीपक प्रधान, नकलीराम सैनी, नाथीराम चौधरी, श्यामसुंदर चौहान, श्रवण चौहान, सचिन चौहान, अजीत के साथ समस्त पदाधिकारीगण, सदस्य ग्रामीण कल्याणकारीगण, क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!