एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
सर्दी से राहत की दिशा में भेल के नगर प्रशासक ने की व्यापारियों के लिए अलाव जलाने की सराहनीय पहल
सभी शॉपिंग सेंटर मे जलाये जायेंगे अलाव

कमल मिश्रा
हरिद्वार। सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भेल व्यापार मंडल की मांग पर भेल के नगर प्रशासक संजय पंवार ने उप नगरी के सभी सेक्टर्स के क्रय विक्रय केद्रों पर अलाव की व्यवस्था करने की सहमति दे दी है। नगर प्रशासक ने कहा भेल अपने सामाजिक दायित्व हमेशा निभाता रहा है। भेल के नगर प्रशासन ने उप नगरी वासियों, व्यापारियों, ग्राहकों एवं बेसहारा लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई हैं। भेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहा भेल नगर प्रशासन द्वारा की जा रही यह पहल सर्दी के मौसम में जनहित एवं मानवीय संवेदना की दिशा में एक सकारात्मक और सराहनीय कदम है।
भेल व्यापार मंडल के सचिव डॉ हिमांशु द्विवेदी ने इस सराहनीय कदम के लिए नगर प्रशासक का आभार व्यक्त किया।




