एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

बी एच ई एल सहकारी गृह निर्माण समिति के निर्वाचन के लिए जारी सूची पर आपत्तियां न सुनने की जांच शुरू

 

हरिद्वार। बी एच ई एल सहकारी गृह निर्माण समिति शिवालिक नगर द्वारा मनमाने ढंग से समिति के निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन करने एवं आधी अधूरी सदस्यों की सूची समाचार पत्र मे प्रकाशन का दिया था। प्रकाशन में 13 दिन मे आपत्तियां दाखिल करने की बात भी लिखी गई थी और आपत्तियों पर सुनवाई के लिए समय भी नियत किया गया था। परंतु सब रजिस्टार सहकारिता को 13 दिन आपत्तियां सुनने के बजाए कार्यालय में ताला लगाकर चले गए और आपत्ति करने वाले कई घंटे परेशान रहे ।जिसकी शिकायत निबंधक सहकारिता से की गई ।

निबंधक सहकारिता मेहरबान सिंह बिष्ट ने शिकायत सही पाते हुए उस पर जांच के आदेश दिये और संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी को जांच अधिकारी नियुक्त किया  और जांच की तारीख 9जनवरी 11बजे नियत की गई जिस पर जांच अधिकारी श्री त्रिपाठी ने रोशनाबाद स्थित सब रजिस्टार ऑफिस पहुंचकर उमेश कुमार जोशी एवं अन्य द्वारा की गई शिकायतों की सुनवाई शुरू की । निबंधक सहकारिता के प्रतिनिधि के रूप में जिला सहायक निबंधक राजेश कुमार चौहान जांच के समय मौजूद रहे वहीं जांच अधिकारी ने पाया के गृह निर्माण समिति द्वारा प्रकाशित सूची में पात्र सदस्यों को छोड़ कर सूची प्रकाशित कर दी गई है इस पर उन्होंने बड़ी संख्या मे उपस्थित सदस्यों ने लिखित में अपना बयान दर्ज कराये और सभी ने एक स्वर में कहा की जिस भी व्यक्ति ने नियम के मुताबिक आवेदन कर समिति में न्यूनतम100 रुपए के शेयर व 10 रुपए आवेदन शुल्क तथा पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क जमा किया है वह सदस्यता का पात्र है। वहीं गृह निर्माण सहकारी समिति शिवालिक नगर के सचिव आफताब खान एवं सब रजिस्ट्रार मोनिका चुनेरा दोनों ही जांच के समय अनुपस्थित रहे जबकि जांच के लिए जारी पत्र के प्रति दोनों को ही दी गई थी जांच अधिकारी एमपी त्रिपाठी ने बताया कि अभी जांच बाकी है अभी एक तारीख और लगाई जाएगी उसके बाद निर्णय होगा। अगली तारीख पर गृह निर्माण सहकारी समिति शिवालिक नगर के सचिव को उपस्थित होना अनिवार्य होगा। जांच अधिकारी के सामने उमेश कुमार जोशी डॉ हिमांशु द्विवेदी करणपाल सैनी परितोष, राधेश्याम सिंह, राजकुमार पासवान, एसपी बोठियाल, सत्यपाल ,बी एच चौबे, विनोद कुमार, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र डोबाल, गिरवर सिंह, समेत लगभग 150 लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!