पतंजलि विवि में मनाया गया गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व एवं लोहड़ी उत्सव
गुरु गोबिंद सिंह का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत: आचार्य बालकृष्ण

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार, 14 जनवरी। श्री गुरु गोबिंद सिंह चेयर के तत्वावधान में पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व एवं लोहड़ी उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति आचार्य बालकृष्ण जी, प्रति-कुलपति प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल, अधिष्ठाता, मानविकी एवं प्राच्य विद्या संकाय डॉ. साध्वी देवप्रिया एवं अधिष्ठाता, शोध एवं शिक्षण डॉ. ऋत्विक सहाय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर कुलपति आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन ‘संत-सिपाही’ की परंपरा का प्रतीक है। उनकी शिक्षाएँ संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो अन्याय के विरुद्ध निर्भय होकर खड़े होने तथा राष्ट्रप्रेम व चरित्र निर्माण का संदेश देती हैं।
कार्यक्रम में श्री गुरु गोबिंद सिंह चेयर के प्रोफेसर डॉ. जीत सिंह संधू ने गुरु गोबिंद सिंह जी की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने वंचित समाज को आत्मसम्मान और साहस प्रदान कर उन्हें ‘सिंह’ बनाया। खालसा पंथ की स्थापना एक युगांतरकारी घटना है, जो सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता, विज्ञान संकाय एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार सिंह, अधिष्ठाता, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान संकाय डॉ. तोरण सिंह, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. विनय कुमार शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
चेयर की समन्वयक डॉ. निवेदिता शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात पारंपरिक लोहड़ी प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन चेयर की सहायक समन्वयक डॉ. गुरनीत कौर द्वारा किया गया।




