
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार 20 जनवरी, 2026
एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में आज से इंडोर खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के पहले दिन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया।

प्रमुख व्यक्तित्वों के संदेश महंत डॉ रवींद्र पुरी जी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी ट्रस्ट) ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि शतरंज भारत द्वारा विश्व को दिया गया एक अनमोल उपहार है। उन्होंने युवाओं से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का आह्वान किया।प्रो. डॉ. सुनील कुमार बत्रा (प्राचार्य व अध्यक्ष, उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद् ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन इंडोर गेम्स के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और छात्रों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है ।डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) ने इस आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
शतरंज की बिसात पर चली शह और मात की इस जंग में कृष्ण चावला एवं समता शर्मा ने बाजी मारी
प्रतियोगिता में कृष्ण चावला (बीकॉम षष्ठ सेमेस्टर) ने चैंपियनशिप हासिल की। उन्होंने सेमीफाइनल में सुफियान (बीए द्वितीय सेमेस्टर) को कड़ी टक्कर में हराया। जबकि फाइनल कृष्णा चावला और आर्यन बक्शी(एम कॉम सेकंड सेमेस्टर) के बीच में हुआ जिसमें कृष्णा चावला ने चैंपियनशिप हासिल की.
वहीं छात्र वर्ग में फाइनल समता शर्मा बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर और कशिश ठाकुर (बीकॉम षष्ठ सेमेस्टर) के बीच खेला गया जिसमें समता शर्मा ने चैंपियनशिप हासिल की।
मुख्य खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने जानकारी दी कि कॉलेज प्रशासन आने वाले दिनों में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम के साथ-साथ खो-खो और कुश्ती जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों के आयोजन की भी तैयारी कर रहा है।
इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. मनोज सोही, प्रशिक्षक भारत भूषण, मोहनचंद पाण्डेय, दिव्यांश शर्मा, डॉ. हरिश्चंद्र जोशी सहित भारी संख्या में प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।




