एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र में जल्द ही स्थापित होगी डिस्पेंसरी – मनीष जोशी

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर रजिस्टर्ड के आगामी प्रबंध कार्यकारणी के चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रबंध कार्यकारिणी के सचिव पद हेतु प्रत्याशी मनीष जोशी द्वारा सभी क्लस्टर में घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया गया। उन्होंने शिवालिक नगर के निवासियों को आश्वश्त किया कि उनकी मेहनत की कमाई से स्थापित सामुदायिक केंद्रों के अस्तित्व एवं गरिमा की दृष्टिगत सामुदायिक केंद्रों को किसी बाहरी संस्था के हाथों में जाने नहीं देंगे। मतदाताओं के छोटे-छोटे समूहों को संबोधित करते हुए सचिव पद प्रत्याशी मनीष जोशी ने कहा कि शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र में डिस्पेंसरी स्थापित की जाएगी। सामुदायिक केंद्रों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शिवालिक नगर स्थित शिव मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए सामुदायिक केंद्र फेज 1 की बाउंड्री वाल को ऊंचा कराया जाएगा। बच्चों एवं युवाओं की प्रतिभा विकास हेतु अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी उनके द्वारा कराया जाएगा। इसके अलावा भी उनके द्वारा मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर सामुदायिक केंद्रों के चौमुखी विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया गया। जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ रहे। मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता, राकेश राणा, गुलाब सिंह बिष्ट, नवनीत, देवेंद्र सिंह चौहान, दिनेश कांडपाल, पंकज बाटला, रविंद्र प्रजापति, संदीप भार्गव, मनोज मंमगाई, भुवन जोशी, दीपू सोलंकी, डॉ राकेश चतुर्वेदी, हिमांशु, विकास बाली, संजय बिष्ट, रमेश चंद्र शर्मा, डिगर सिंह फर्त्याल, सुशील चौधरी, बृजमोहन तिवारी, मनोज पंत, कमल पंत, सुधीर सरीन, भगवती तिवारी, सत्येंद्र डबराल, शंकर बिष्ट, शांति उपाध्याय, राजू बिष्ट, संजीव ज्ञानी, राकेश चौधरी, महावीर पटवाल, पियूष पाल, जवाहर राणा, अंबिका पाल, बी एस तेज़ियांन, राजेंद्र चोपड़ा, प्रखर पाराशर, विकास कर्णवाल,सैंडी, गुड्डू बाबू, अर्जुन कठैत,विशन खुल्बे,राजेंद्र, अज्जू, सोनू, जुनैद, अश्विनी, हरीश जोशी, बलवंत रावत, प्रशांत त्यागी, विपिन पुजारी, मनीष पंत,हरिश्चंद्र,बी डी यादव, आरके जैन, राजवीर राय, दीवान सिंह फर्त्याल,आबिद, तारिक जमाल आदि बड़ी संख्या में समर्थकों ने अपने प्रत्याशी के साथ घर-घर जाकर संपर्क किया।

Related Articles

Back to top button