हरिद्वार

नसीरपुर कला में इंटरलॉकिंग सड़क बनने पर लोगो में खुशी

क्षेत्र का विकास करना ही प्राथमिकता- किरण चौधरी

टिंकू राम

पथरी। क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला में जिला पंचायत सदस्य दर्शना के प्रस्ताव पर जिला योजना से सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, ब्लॉक प्रमुख नारसन कविंद्र चौधरी और जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह ने उक्त सड़क का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत एव आभार जताया। लोकार्पण करने पर ग्रामवासियों ने हर्ष जताया है।

बुधवार को नसीरपुर कला में जिला योजना से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी व कविंद्र चौधरी और जिला पंचायत सदस्य दर्शना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरा लक्ष्य है। जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे में लोगों का भाजपा में विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सीएम धामी की डबल इंजन सरकार में प्रदेश में विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है। ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी बारिश के समय मे गड्डो में गिरकर लोग घायल भी हो जाते थे सड़क को लेकर लोगो ने जिला पंचायत सदस्य दर्शना से गुहार लगाई थी दर्शना सिंह ने लोगो की समस्या को देखते हुए जल्द ही सड़क बनवा कर लोगो की समस्या को दूर किया है। सड़क निर्माण पूरा होने से स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया है। इस दौरान शिव कुमार, सोनू बरसवाल, जैन कुमार, सुशील कुमार, दयाराम पूर्व बीडीसी ,अरविंद आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button