हरिद्वार
संत शिरोमणी सत गुरु रविदास महाराज के 647वें जन्मदिवस पर विशाल सत्संग एवं भंडारे का आयोजन
हरिद्वार अखिल भारतीय संत शिरोमणी सतगुरु रविदास मिशन रजि.गुरु गद्दी तीर्थधाम शुक्रताल गुरु रविदास आश्रम नेहन्दपुर सुठारी सुल्तानपुर जिला हरिद्वार की ओर से संत शिरोमणी सत गुरु रविदास महाराज जी के 647वें जन्मदिवस पर द्वितीय विशाल सत्संग व भंडारा 11 फरवरी 2024 मे रविवार को रात्री का सत्संग किया जा रहा है एवं 12 फरवरी 2024 को विशाल भंडारे का आयोजन सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी के करकमलो द्वारा किया जा रहा है।जिसमे अनेको राज्यो से संत महात्मा एवं गुरु प्रेमी पधार रहे है।सभी धर्म प्रेमी अनुयायियो व समस्त समाज से निवेदन है कि समय पर सत्संग व भंडारे मे पहुँचकर सत्संग की शोभा बढाये व गुरु रविदास महाराज जी काआशीर्वाद प्राप्त कर पुन्य के भागी बने।निवेदक-महात्मा राहुल दास आदि।