हरिद्वार

हरिद्वार में कोरिडोर के बनने से उत्तराखंड की बनेगी एक अलग पहचान

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। अवधूत मण्डल आश्रम मे आहूत की गई राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कुछ लोग कॉरिडोर पर अनेक प्रकार की भ्रांतियाँ फैला रहे है उन्होंने कहा कि कोरिडोर शहर के विकास के लिए बनाया जा रहा है जिसका समस्त व्यापारी खुले मन से कॉरिडोर का स्वागत कर रहे है और हरिद्रार ऋषिकेश का संपूर्ण व्यापारी उसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है । कॉरिडोर से जिस प्रकार काशी और महाकाल मे भव्यता और दिव्यता आ गई है  ठीक उसी प्रकार हरिद्वार भी दुनिया मे अपना अग़ल स्थान बना लेगा।  ये कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरिद्वार के लिए  एक बड़ी सौग़ात है हरिद्वार कनखल से होते हुए ऋषिकेश तक जब से कॉरिडोर बन जाएगा हरिद्वार की सुंदरता मे और भी चार चाँद लग जायेगा चौधरी ने कहा हा शासन और प्रशासन से हमारी ये माँग ज़रूर है की प्रभावित होने वाले प्रत्येक व्यापारी को उचित मुआवज़ा प्रदान करे ताकि व अपने परिवार का लालन पालन ठीक से करने के लिए पुनः अपना व्यापार स्थापित कर सके चौधरी ने कहा की ये कॉरिडोर प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसको सभी मिलकर पूरा करेंगे

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने कहा की कॉरिडोर हरिद्वार के महत्व को दुनिया में और अधिक बढ़ायेगा जिससे हरिद्वार में यात्री और अधिक घूमने आएगा जिससे व्यापार में भारी इज़ाफ़ा होगा ये कॉरिडोर उत्तराखण्ड पूरे प्रदेश के लिए ही अपना अलग महत्व बना देगा और व्यापारी खुले मन से इसका भव्य स्वागत कर रहे है इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे

बैठक मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनीत धीमान, कुलदीप खंडेलवाल अध्यक्ष तहसील रोड,  लाखन सिंह इकराम सुलेमानी , गोविन्द चौधरी जिला उपाध्यक्ष , अशोक गिरी जिला उपाध्यक्ष,  संगीता बंसल महानगर अध्यक्ष ,आदेश मारवाड़ी शहर अध्यक्ष कनखल , पंकज सवन्नी जिला महामंत्री,  भारत तलुजा जिला उपाध्यक्ष विशाल माथुर जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता चौहान जील उपाध्यक्ष अजीत सिरोही जिला उपाध्यक्ष संजय सिन्हा सर्वेश बघेल पुष्पेंद्र गुप्ता आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!