मतदान लोकतंत्र का एक संवैधानिक अधिकार – डॉ यतींद्र नाग्यान
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हरिद्वार स्थित एक होटल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक डॉ यतींद्र नाग्यान ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का एक संवैधानिक अधिकार है जिसे हमें सजगता के साथ मतदान कर देश के विकास में सर्वोच्च सहभागिता करनी चाहिए आपके मत का प्रयोग आपको अपने अनुरूप जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है देश का विकास करने वाली सरकार चुनने का अधिकार देता है उदासीनता मतदान में सबसे बड़ी रुकावट होती है इसलिए उदासीनता त्यागे और पूरी सजगता के साथ अपने मत का उपयोग करे आपका एक मत देश के लिए बहुत उपयोगी है इसलिए अपने इस अधिकार का उपयोग अवश्य करें मध्य तपका तथा संपन्न मतदाता उदासीनता के चलते मत केंद्र तक नहीं पहुंच पाते इसलिए आपके मत का उपयोग नहीं होपाता यह जन जागरूकता अभियान आप सभी भाई बहनों को जागरूक करने के लिए है की पहले मतदान बाद में जलपान देश में आपकी सहभागिता अति आवश्यक है
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय युवा नेता दीपक शर्मा ने कहा हमें संविधान के अनुसार मतदान का सर्वोच्च अधिकार मिला हुआ है जिसका हमें सजगता के साथ इस्तेमाल करना चाहिए इसलिए मतदाता जागो पहले मतदान फिर जलपान की बात कही।
इस अवसर पर संजीव सक्सेना, राजेंद्र शर्मा , विमल दयानी, डॉ अनुराग , सोम प्रकाश शर्मा, नीरज पंत, योगेश्वर कुमार शर्मा , आशीष पंत, हर्ष कुमार, अखिल चौहान, अमन शर्मा नीरज सिवान , देशराज, वरुण, दीपक शर्मा , शनि, संगठन मनोज मंत्री संजय शर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधु उपस्थित थे।