मेहनत,हिम्मत और हौसलों से मिलती है मंजिल – अलीफा खान
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
रुड़की ( वरिष्ठ संवाददाता इमरान देशभक्त)। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी सलीम खान की भांजी अलीफा खान ने यूपीएससी की (सिविल सेवा परीक्षा) में 418-वीं रैंक हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग (भारत सरकार) की ओर से फाइनल रिजल्ट में पठानपुरा,रुड़की निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी सलीम खान की भांजी अलीफा खान ने 418-वीं रैंक हासिल करने पर उनका रामपुर रोड स्थित पैलेस में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें उन्हें कामयाबी हासिल क करने पर नगर के गणमान्य लोगों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह तथा बुकें देकर उनका सम्मान किया गया।विदित हो कि अलीफा खान दिल्ली निवासी हैं,जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम (ऑनर्स) प्रथम श्रेणी में पास किया,इनके पिता मुनीर आलम खान का नई दिल्ली मैं कपड़े के व्यापारी है तथा इनकी माता मलिका तरन्नुम गृहणी हैं।अलीफा खान ने नर्सरी से बारहवीं तक दिल्ली के प्राइवेट पब्लिक स्कूल में शिक्षा हासिल की तथा हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में भी वे टॉपर रही।उन्होंने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना आठ घंटे पढ़ाई करती थी और कोई कोचिंग नहीं ली है।घर पर बैठकर इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।अलीफा खान ने बताया कि मेरे मामा हाजी सलीम खान ने मुझे हमेशा उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।उनका कहना है कि लड़कों व लड़कियों को भी दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी देनी चाहिए,ताकि लड़कियां भी पढ़-लिखने के बाद आत्मनिर्भर बन सके।यूपीएससी की परीक्षा में 418-वी रैंक हासिल करने पर शिक्षा नगरी रुड़की के गणमान्य लोगों ने हाजी सलीम खान को भी बधाई दी।इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रकम सिंह,डॉक्टर श्याम सिंह नागयान,नारसन खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद,प्रदीप त्यागी, नेहा खान, निदा खान, मोहम्मद मोनीस, जावेद अख्तर एडवोकेट, रऊफ अहमद खान, अब्दुल वसीम,मोहम्मद शादाब,रियाजुद्दीन मास्टरआदि अनेक लोग मौजूद रहे।