हरिद्वार

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक बाबा नंदलाल शर्मा की अपील पर श्रद्धालुओं  की सेवा के लिए लगायी ठंडे शर्बत की छबील – कमल खड़का

कमल मिश्रा हरिद्वार

नंदलाल शर्मा भी श्रद्धालुओं की सेवा में कर रहे योगदान

हरिद्वार, 29 मई। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक बाबा नंदलाल शर्मा ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भीषण गर्मी में विभिन्न राज्यों में राहगीरों को छबील लगाकर ठंडा शर्बत पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा प्रारंभ है। ऐसे में हरिद्वार धर्मनगरी में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता निस्वार्थ सेवाभाव से यात्रीयों की सेवा में अपना योगदान अवश्य दें। बाबा नंदलाल शर्मा द्वारा राजस्थान के रामगढ़ में भी निरंतर छबील लगाकर सेवा के कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। बाबा नंदलाल शर्मा ने कहा कि पूरे देश में भीषण गर्मी के चलते अन्य राज्यों से आने वाले यात्री श्रद्धालु परेशान हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को अपना उत्तरदायित्व समझते हुए सूक्ष्म जलपान एवं ठंडे पानी की व्यवस्था को लागू कराना चाहिए। राजस्थान के रामगढ़ में भी अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। लोगों को राहत देने के उद्देश्य से लोगों को ठंडा शर्बत पिलाया जा रहा है। उन्होंने गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से देश भर में सेवा कार्य संचालित करने की अपील की। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि बाबा नंदलाल शर्मा के आह्वान पर धर्मनगरी में चारधाम यात्रीयों और नेत्रहीन व्यक्तियों की सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी एवं अन्य घाटों पर निरंतर शीतल पेय पदार्थ वितरित करने का काम जारी है। प्रत्येक कार्यकर्ता सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है। बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं की सेवा से ही पुण्य लाभ अर्जित किया जाता है। कमल खड़का ने कहा कि गर्मी को देखते हुए जल्द ही बड़े स्तर पर छबील लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!