हरिद्वार

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष और सचिव का स्वागत किया गया 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार।  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारीयो ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर एवं नवनियुक्त जिला सचिव रवि बजाज का स्वागत किया।

इस अवसर पर बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने पेरिस ओलपिंक 2024 में प्रतिभाग करने वाले  लक्ष्य सेन, परमजीत सिंह ,  सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी  को ₹50-50 लाख की धनराशि के चेक प्रदान किए जिसके लिए वे बधाई के पात्र है

संजय चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के 3900 प्रतिभावान खिलाड़ियों के खाते में DBT के माध्यम से ₹58.50 लाख की धनराशि और राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के खाते में ₹7.4 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण किया। साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेलों की वेबसाइट लॉन्च की। इस अवसर पर युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ भी दिलाई।

युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड खेल रत्न के साथ ही हिमालय खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत की गई है।

जिसके लिए समस्त संगठन मान्य मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती है

आज के सम्मान समारोह में मयंक शर्मा ऋषि सचदेवा अंकुश रोहिल्ला अंकुर राणा विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर प्रकाश केसवानी आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button