स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में 11 अटूबर से 15 अक्टूबर तक नाक,कान,गले एवम् थायराइड की जांच शिविर का आयोजन
कमल मिश्रा
हरिद्वार। स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, द्वारा नाक, कान गले एवम् थायराइड की जांच शिविर का आयोजन दिनांक 11-10-24 से दिनांक 15-10-24 तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नाक,कान,गला एवम् थायराइड के विशेषज्ञों द्वारा अस्पताल में जांच की जायेगी, ऑडियोमेट्री द्वारा सुनने की जांच भी की जायेगी। साथ ही कान के परदे की जांच, थायराइड की जांच,गले व कान की एलर्जी का इलाज, नाक व साइनस का ऑपरेशन, नाक के एडियनायड का इलाज एवम् जरूरतमंद लोगो की सर्जरी भी की जायेगी।
कैम्प में डॉ अचिन पंत, डॉ (मेजर) एन. इंफाल से हेड एंड नेक सर्जन डॉ जितेन सिंह, सिलीगुड़ी से न्यूरो ओटोलॉजिस्ट एंड स्कल बेस्ड सर्जन डॉ सुनील गोयल, इंफाल से ई एन टी हेड एंड नेक्क सर्जन डॉ एम. पुष्पकिशोर, चंडीगढ़ से ई एन टी हेड एंड नेक्क सर्जन डॉ नेहा चौहान व कैंसर सर्जन डॉ अश्वनी कुमार सचदेवा कैम्प में अपनी सेवाएं देंगे। गले के कैंसर की जांच एवं उपचार भी किया जाएगा।