हरिद्वार

अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए भीषण बस हादसे में मारे गए लोगो के लिए हरसंभव सहायता किए जाने हेतु महानगर कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार से की मांग

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके में यात्रिओं से भरी बस के खाई में गिरने से करीब 36 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। हरिद्वार महानगर कांग्रेस परिवार की ओर से भीषण बस हादसे में दिवंगत हुई आत्माओं के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इस दुखद और कठिन घड़ी में कांग्रेस परिवार उनके परिवार जनों के साथ खड़ी हैं।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रशासन से अनुरोध करती है कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी न आएं और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने हरिद्वार प्रशासन और उत्तराखंड सरकार से मांग की कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में हुई भीषण जनहानि को देखते हुए हरिद्वार के चंडी घाट पर होने वाले गंगा उत्सव कार्यक्रम को स्थगित कर किया जाए। चर्चा है कि गंगा उत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे है। सैनी ने कहा कि जब प्रदेश में इतनी भीषण जन त्रास्दी हो गई हो तो वहां उत्सव कैसे मनाया जा सकता है। उन्होंने दोनों नेताओं से अनुरोध किया कि पहले वह दिवंगत और घायलों को कुशलक्षेम ले और प्रभावित परिवारों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने का काम करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!