Blog

50वें जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप के बालिका वर्ग में उत्तराखण्ड ने किया प्री क्वाटर में प्रवेश 

श्रवण झा/ कमल मिश्रा 

हरिद्वार। 50वें जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन प्री-क्वाटर के बहुत रोमांचक मैच देखने को मिले।

रोशनाबाद के र्स्पोटस स्टेडियम में आयोजित चैम्पियनशिप के तीसरे दिन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, हरियाणा सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री किशनलाल पंवार, एसपीसिटी पंकज गैरोला का उत्तराखण्ड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, ,नरेन्द्रसिह रौथाण, सचिव चेतन जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश कैतुरा, एलएनएस राणा, मनोज नेगी, ऋषिपाल, नितिन राठी, तुलसी चौहान, शशीपाल चौहान, ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया मैच का शुरुआत किया गया।

चैम्पियनशिप के तीसरे दिन केमैच में प्री क्वाटर में वालक वर्ग में साई ने पंजाव को 54-29 से, तमिलनाड़ू ने महाराष्ट्र को 37 -32से ,यूपी ने एम.पी को 52-20 से , हरियाणा ने बिहार को 42-14 से पराजित कर क्वाटर में प्रवेश किया। बालिकावर्ग .में साई ने गुजरात को 39 ने 07 से ,कर्नाटक ने हिमाचल को 35-27 से ,महाराष्ट्र ने विहार को 32-28 से ,गोवा ने पंजाव को 40-25 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। मैचों के समाप्त होने से पूर्व अंतिम मैच मे उत्तराखंड ने पांडुचेरी को हराकर र्क्वाटर फाइनल मे स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!