बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया मां सरस्वती पूजन

ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद
हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में आज बसंत पंचमी(सरस्वती पूजन) के अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात विद्यालय के भैया बहनों द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर कई कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह, विद्यालय के प्रबंधक जगपाल , विद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल अग्रवाल, भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय प्रमुख हेमराज, शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कर्णेश सैनी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय और स्वागत किया। मंच संचालन विद्यालय की महिमा चौधरी और पदमा द्वारा किया गया। डॉ विजयपाल सिंह ने सभी भैया बहनों और उपस्थित अभिभावकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्या भारती द्वारा आज के दिन को सरस्वती पूजन और समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है। स