Blog

ज्ञान, सेवा, समर्पण भाव  और  ईश्वर भक्ति को देखते हुए,  राजेश्वर दास महाराज बनाये गये महामंडलेश्वर

 

हरिद्वार 10 फरवरी 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द) प्रयागराज कुम्भ मेले में ईश्वर आराधना भक्ति सेवा भाव समर्पण भाव देखते हुए अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े द्वारा श्री डा राजेश्वर दास महाराज को महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया गया अखाड़े के संत महापुरुषों पदाधिकारी की उपस्थिति में उनका विधि विधान से महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया महामंडलेश्वर बनने के पश्चात परम विद्वान ज्ञान मूर्ति भगवान की महिमा का गुणगान करने वाले डॉ राजेश्वर दास महाराज सभापुर दिल्ली दरबार में श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज के दर्शन करने हेतु पहुंचे तथा चादर अंग वस्त्र ओढ़ा कर परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज का अभिनंदन किया तथा उनसे शुभ आशीष प्राप्त किया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री राजेश्वर दास महाराज का भी चादर ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी डॉ राजेश्वर दास महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं ऐसे ही तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत हैं परम पूज्य श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज जो सदैव भक्ति मार्ग से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखने में लगे रहते हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!