Blog

महामंडलेश्वर बनने के पश्चात पहली बार हरिद्वार पहुंचे राम मुनि महाराज ने हर की पैड़ी पर की मां गंगा की पूजा

 

हरिद्वार 14 अगस्त 2025 वरिष्ठ पत्रकार( ठाकुर मनोज मनोजानन्द) ।

बड़ा उदासीन अखाड़ा कनखल द्वारा श्री महंत राम मुनि जी महाराज संत मंडल आश्रम खड़खड़ी हरिद्वार को महामंडलेश्वर पद पर विभूति किये जाने के पश्चात हरिद्वार पधारने पर महामंडलेश्वर श्री राम मुनि जी महाराज संतो व भक्तों के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना हेतु हर की पौड़ी पहुंचे जहां पर पुरोहितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ।

इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री राम मुनि महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है संत महापुरुषों की पावन संगत मनुष्य के तन और मन को पावन कर देती है गुरु ज्ञान दया दान धर्म के माध्यम से उनके मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है संत महापुरुष त्याग धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों के कल्याण कि ईश्वर से प्रार्थना करते हैं देश की खुशहाली भक्तजनों के कल्याण और विश्व में शांति स्थापित करने हेतु महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री राम मुनि महाराज ने मां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना की महामंडलेश्वर श्री राम मुनि महाराज के गुरु ब्रह्मलीन श्री जगदीश मुनि जी महाराज एक परम तपस्वी विद्वान संत थे हरिद्वार से अनेको बार विधायक चुने गये संत जगत के साथ-साथ राजनीतिक जगत की भी एक प्रबुद्ध हस्ती थे उन्हीं के पद चिन्हो का अनुसरण करते हुए समाज में अपना प्रबुद्ध स्थान स्थापित कर रहे हैं महामंडलेश्वर श्री राम मुनि महाराज इस अवसर पर गंगा सभा के पदाधिकारी के साथ-साथ अनेको संत जैसे कि स्वामी मुकेशानन्द महाराज स्वामी बालक दास महाराज सतपाल ब्रह्मचारी सर्वेश सहित अनेको महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!