Blog

निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत का तृतीय चरण स्वच्छ जल,स्वच्छ मन का आयोजन

इमरान देशभक्त 

रुड़की। संत निरंकारी मिशन की संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजा पिता रमित जी के आशीर्वाद से गंगनहर के दोनों ओर के घाटों जैसे रविदास घाट,महर्षि कश्यप घाट,लक्ष्मी नारायण घाट,चोपाटी पार्क,सोनाली पार्क, नगर निगम परिसर आदि मे निरंकारी सेवादार महात्माओं के भाई-बहनों ने सफाई अभियान चलाया।संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणा दायक शिक्षाओ को आत्मसात करते हुए वर्ष-2023 में संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया था।इस दिव्य पल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं,बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है।नदियों,झीलों,तालाबों को और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महा अभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की।इसी प्रेरणा के साथ इस वर्ष तृतीय चरण की ओर अधिक व्यापक प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया।हरिद्वार क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक एसके कन्नोजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार क्षेत्र के हरिद्वार मे गंगा के सभी घाटों की सफाई,लक्सर में पश्चिम मोहाली बाणगंगा,गुरुकुल नारसन और रुड़की के नगर निगम,गंगनहर के रविदास घाट,लक्ष्मी नारायण घाट,महर्षि कश्यप घाट,लक्ष्मी रानी पार्क,चौपाटी कर पार्किंग आदि सभी स्थानों की सफाई की गयी,जिसमें निरंकारी सेवादारों एवं संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों द्वारा लगभग तेरह टन कूड़ा कचरा इकठ्ठा किया गया।तृतीय चरण स्वच्छ जल,स्वच्छ मन के आयोजन कार्यक्रम में उपस्थित रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल,ललित मोहन अग्रवाल एवं नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने संत निरंकारी मिशन की इस महान अभियान के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!