Blog
जिंदगी जो शेष बची है उसे राम भक्ति से विशेष बनाईये, वरना बाद में तो अवशेष बनना ही है – श्री महंत ज्ञानानन्द महाराज
हरिद्वार 15 मार्च 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद) भूपतवाला स्थित राम निकेतन आश्रम में अपने श्री मुख से उदगार व्यक्त करते हुए श्री महंत ज्ञानानन्द महाराज ने कहा जागो जो जिंदगी शेष बची है उसे राम भक्ति से विशेष बना लो वरना बाद में तो अवशेष ही बनना है कहने का तात्पर्य है की राम सुधा रस ही वह रस है जो जीवन को भक्ति मय बनाकर हमारे नासवान मानव जीवन को धन्य तथा सार्थक बना देता है भगवान राम की भक्ति से मन सभी विकारों से दूर होता है और राम नाम की महिमा से जीवन कल्याण सुधा रस प्राप्त होता है और यह जीवन महकने लगता है मन में बसा अंधकार छटने लगता है और मन में भक्ति सुधा रस की गंगा बहने लगती है


