मध्यम वर्गीय लोगों को मूलभूत सुविधाए मुफ्त दिलाने की लड़ाई लड़ रही है आप- कलेर
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी के गठन हेतु प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. कलेर की अध्यक्षता व जिला प्रभारी प्रेम सिंह जी व डी. के. पाल जी की अध्यक्षता में मीटिंग आहत की गई महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह जी भी उपस्थित थी। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने प्रस्तावित जिला कार्याकारिणी और प्रस्तावित विधानसभा अध्यक्षों के नामों को मीटिंग में रखा।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कलेर जी ने नवनियुक्त होने वाली जिला कार्यकारिणी को कहा कि आप सभी लोग आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं और आम आदमी पार्टी मध्यम वर्गीय लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए और उनको मूलभूत आवश्यकताएं शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, व पानी मुफ्त मिले इसके लिए जो लड़ाई लड़ रही है उसको आप लोगों को घर -घर तक पहुंचाएं और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करें। निकट भविष्य में नगर निकाय के चुनाव भी प्रस्तावित है। पार्टी उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि हम राजनीति करने नहीं आए हैं बल्किन राजनीति कोबदलने के लिए आए हैं। पूरे प्रदेश में संगठन खड़ा हो गया है और शीघ्र ही भाजपा सरकार की गलत नीतियों का सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर पुरजोर विरोध किया जाएगा और आम जनता व गरीब लोगों का शोषण किसी भी कीमत पर अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी जी ने कहा कि पहाड़ों पर सरकारी स्कूलों को खत्म किया जा रहा है सरकारी स्कूलों में अध्यापक नहीं है भाजपा सरकार नहीं चाहती कि गरीब लोगों के बच्चे पढ़ें और इनका जीवन स्तर उठे। शिक्षा के क्षेत्र में कोताही आम आदमी पार्टी अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी शिक्षा गरीब लोगों का अधिकार है और आम आदमी पार्टी उसको दिलाकर रहेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रेम सिंह जी और डी.के पाल जी ने कहा
आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार में सभी वार्डों में विकास कार्य करवा रही है और बहुत अच्छी स्थिति में है लोग बीजेपी सरकार से त्रस्त हो गए हैं और वह बदलाव चाहते हैं। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि बिजली सब्सिडी में मैदानी क्षेत्रो की जनता की उपेक्षा की गई है पहाडों पर बिजली कम इस्तेमाल होती है वहां पर 200 यूनिट पर सब्सिडी दी गई है और मैदानी क्षेत्र में जहां बिजली अधिक इस्तेमाल होती है वहां पर 100 यूनिट पर सब्सिडी दी गई है यह कैसा मजाक है और बिजली विभाग एक किलोवाट का तो कनेक्शन देता ही नहीं है ये केवल नगर निकाय चुनाव को देखते हुए चुनावी झुंझुना है और जुमला है जनता अब इनकी बातों में आने वाली नहीं है इस अवसर पर
पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा , अमरीश गिरि, सुरेश तनेजा, ब्रह्मपाल चौहान डॉ॰ मेहरबान, अमनदीप ,शिशुपाल नेगी, प्रवीण सिंह, सतेन्दर, यशपाल चौहान, आरीफपीर जी, मोहतरम चांदसिंह, कुर्बान, धीरज पीटर, मयंक गुप्ता, शुभम सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।