जनपद अल्मोड़ा के मरचूला में हृदय विदारक घटना के बाद पहाड़ी महासभा नवोदय नगर एवं सर्व समाज ने स्थगित किया राज्य स्थापना दिवस
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। पहाड़ी महासभा, नवोदय नगर इकाई एवं सर्व समाज नवोदय नगर की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में सर्व प्रथम अल्मोड़ा हादसे में मृतक लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
तदोपरांत पहाड़ी महासभा नवोदय नगर इकाई के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद भट्ट ने कहा कि अल्मोड़ा के मरचूला में हुए दुखद सड़क हादसे में ३६ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी,और कयी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अभी उपचार चल रहा है , ऐसे में राज्य स्थापना दिवस समारोह कराना उचित नहीं है, क्योंकि कयी लोगों का अभी तक अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है।
सचिव जयकिशन न्यूली ने कहा कि राज्य में बहुत हृदय विदारक घटना घटी है,और घटना के बाद मन राज्य स्थापना दिवस समारोह कराने की इजाजत नहीं दे रहा है , इसके उपरांत सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से राज्य स्थापना दिवस समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान ने कहा कि हमारे प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है,और हम सभी नवोदय नगर वासी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं,अगर भविष्य में कुछ आर्थिक सहयोग की आवश्यकता भी पड़ती है तो हम सभी नवोदय नगर वासी पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक में अतोल सिंह गुसाईं, कुंवर सिंह बिष्ट,तीरथ पटवाल, रघुवीर सिंह रावत, अमित गुसाईं, गुमान सिंह बिष्ट, संदीप शुक्ला, नवोदय नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान, पवन सैनी, सान सिंह रावत , प्रेम रावत, विवेक, नीरज सिंह, दिनेश चंद्र पांडे , सचिन त्यागी , विजेंद्र सिंह, धर्म सिंह बिष्ट, जीवन सिंह नेगी आदि सदस्य मौजूद थे।