एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

वार्ड 60 हरिलोक में चल रहे सड़क की मरम्मत के कार्य को पार्षद द्वारा रोके जाने को लेकर सभी नागरिकों ने अपना रोष प्रकट किया

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

हरिद्वार-हरिलोक वार्ड 60 की सराय बाईपास की रोड का कार्य सिचाई विभाग द्वारा किया जा रहा था जिसे स्थानीय पार्षद ने मोके पर पहुँच कर रुकवा दिया, पार्षद ने ख़राब गुणवत्ता का हवाला देते हुए कार्य रुकवा दिया था।

पार्षद के कार्य से स्थानीय नागरिकों आज सराय बाईपास की रोड पर इकट्ठा होकर सभी ने अपना पार्षद के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस रोड पर काफी कालोनियां पड़ती है जैसे की हरीलोक,संदेश विहार , दक्ष एन्क्लेव और राजलोक कॉलोनी इस रोड के रुक जाने के कारण गाड़ियों का आना जाना बंद हो गया है और केवल सराय रोड पर सभी वाहनों का चलने से रोड पर जाम लगा हुआ है जिससे कॉलोनी वासियों को बहुत दिक्कत हो रही है, नागरिकों ने बताया काफ़ी समय से सडक पर गड्ढों की समस्या थी जिससे आए

दिन घटनाएं, दुर्घटना होती रहती थी कॉलोनी वासियों  ने स्थानीय विधायक से मिलकर सडक की समस्या  रखी थी। विधायक के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने तत्काल वर्क आर्डर पर गड्ढों की पैच वर्क का कार्य शुरू करवाया था जिसे जाकर स्थानीय पार्षद ने रुकवा दिया था 3 दिन से इस काम को रुके रहने से आने-जाने में बहुत समस्या हो रही है उसी को देखते हुए स्थानीय कॉलोनी वासियों ने आज रुकी हुई रोड के कार्य पर जाकर अपना रोष पार्षद के खिलाफ व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!