एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
पथरी पुलिस ने 533 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को पकड़ा

पथरी। जनपद हरिद्वार पुलिस का मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 के अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान जारी है । इसी अभियान के तहत 17 अगस्त की रात्रि गश्त के दौरान पथरी पुलिस द्वारा भट्टा तिराहा बहादरपुर जट मार्ग से 533 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को पकड़ कर हिरासत में लिया है । आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र देवेंद्र राम निवासी ग्राम गलाथी थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़ बताई जा रही है
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।




