एक्सक्लूसिव खबरें

पूर्व ट्रस्टी के इशारे पर घनश्याम भवन पर कब्जे की नियत से लाठी डंडों के साथ बोला हमला, हमलावारों पर मुकदमा दर्ज

डॉ हिमांशु द्विवेदी 

हरिद्वार। तीर्थ नगरी में आश्रमों पर कब्जे के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले दिनों जलाराम आश्रम के कब्जे का मामला प्रकाश में आया और इसी बीच बाबा रामजीवन दास जी महात्यागी सेवा ट्रस्ट घनश्याम भवन भूपतवाला पर कब्जे का मामला प्रकाश में आया है ।

महा त्यागी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अध्यक्ष महंत किशन दास जी ने जानकारी देकर बताया कि गत बुधवार रात्रि 9:30 बजे ,10 से 15 लोग लाठी डंडों व हथियारों को लेकर आश्रम में प्रवेश कर तोड़फोड़ करने लगे और आश्रम के कोठारी व अन्य लोगों के साथ मारपीट कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर गए और जाते वक्त सीसीटीवी की द्वार भी उठा कर ले गए ताकि कोई साक्ष्य न मिले। आश्रम के लोगों ने बामुश्किल अपनी जान बचाई ट्रस्ट के अधिकारी प्रेम नारायण दास और महंत किशन दास ने सप्त ऋषि पुलिस चौकी को तहरीर देकर बताया है कि ट्रस्ट से निकाले गए रामाधार दास शिष्य महंत प्रयाग दास निवासी भूपतवाला, मुनिंदरशर्मा पुत्र रामाधार व एक महिला हिमाचल नंबर की कार ले पहुँचे 10 – 15 लोगों के साथ लाठी डंडे सरिये आदि लेकर आश्रम में तोड़ फोड़, लूटपाट व कब्जे की नीयत से हमला बोल दिया। और आश्रम में रह रहे छबिलाल, आशीष, शुभम ,मनीष नौटियाल को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया एवं आश्रम के महंत कृष्ण दास ने बामुश्किल अपनी जान बचाई और हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए और सी सी कैमरे की द्वार भी अपने साथ ले गए ।

हमले के दौरान आश्रम में खिड़की का टूटा हुआ सीसा

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। निकट पुलिस चौकी सप्त ऋषि को तहरीर मेडिकल के साथ देने के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है। वहीं चौकी सप्त ऋषि प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत चेतन भेजी गई थी और घनश्याम भवन के हमलावरों पर रामाधार व उसका पुत्र मनिंदर और उसकी पत्नी के नाम विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!